बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई पुलिस अधीक्षक , पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 तथा FSL टीम के द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 28 अक्टूबर 25 को समय 13:00 बजे चनपटिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-पोखरिया राय, थाना- चनपटिया, जिला-पश्चिम चंपारण बेतिया में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है ।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई पुलिस अधीक्षक , पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 तथा FSL टीम के द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 3 घंटे के अंदर अभियुक्त नरेंद्र चौधरी, पे0 स्वर्गीय कृष्णा चौधरी, सा0 पोखरिया राय वार्ड नंबर- 12, को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है तथा पीड़िता को चिकित्सीय जांच हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। आमजन से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें| चनपटिया थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है ।








