



शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेगा बहुमंजिला भवन, बढ़ेंगी सुविधाएं, जिलाधिकारी को जमीन तलाशी के लिये मिला पत्र
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन की समस्या दूर होगी। स्वास्थ्य केंद्र का बहुमंजिला भवन बनेगा। इसके लिए जमीन की तलाश करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल यह शहरी पीएचसी भाड़े के मकान में चल रहा है। जिले में संचालित हैं तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलित बस्ती में खोले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अतिरिक्त सुविधा बढ़ाने के लिये सरकार ने पहल शुरू की है। जिला में फिलहाल तीन दलित बस्ती मोतिहारी के बरियारपुर, छतौनी व रक्सौल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता है। इसके तहत इस स्वास्थ्य केंद्र को बहु मंजिल बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए जमीन मुहैया कराने के लिए डीएम व सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है। इनडोर सेवा, प्रसव कक्ष सहित अन्य सुविधाएं होंगी बहाल बताया जाता है कि फिलहाल इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आउट डोर सेवा चलती है। मगर अब स्वास्थ्य केंद्र कई सुविधाओं से लैस होगी। यहां भी इनडोर सेवा, प्रसव कक्ष सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इमरजेंसी वार्ड भी चलेगा। रात्रि सेवा भी चालू होने वाली है। इन केंद्रों पर भी एम्बुलेन्स की सुविधा व लैब की सुविधा भी होने वाली है। यह केंद्र ट्रामा सेंटर की तरह चलेगा। इसको लेकर सरकार इन स्वास्थ्य केंद्रों को बहु मंजिल बनाने जा रही है। नए भवन में कई आधुनिक सुविधा भी होगी। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से पत्र मिला है। जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण को भी जमीन मुहैया कराने का पत्र मिला है। जल्द ही सरकारी जमीन या निजी जमीन की खरीदारी कर सरकार को जमीन मुहैया करा दिया जायेगा। नए भवन में कई आधुनिक सुविधा भी होगी। जो मरीज के लिए लाभकारी होगा। फिलहाल तीनों शहरी पीएचसी पर आउटडोर सेवा बहाल है।