AMIT LEKH

Post: बेतिया : फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

बेतिया : फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

महाराजा स्टेडियम, बेतिया में 1 नवंबर से राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल।(बालिका अंडर 14/17/19) फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 1 नवंबर को बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में होगा।

फोटो : मोहन सिंह

यह प्रतियोगिता 1 से 3 नवंबर तक चलेगी, जिसमें आयु वर्ग अंडर 14/17/19 वर्ग के बालिका फुटबॉल खिलाड़ी जो 9 प्रमंडल हो यथा तिरहुत, पटना, कोसी, मुंगेर, सारण, पूर्णिया, मगध, दरभंगा, भागलपुर एवं आवासीय एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के 460 प्रतिभागी भाग लेंगे।

छाया : अमिट लेख

इस प्रतियोगिता के संचालन हेतु, बिहार राजकीय प्राधिकरण पटना द्वारा 18 तकनीकी पदाधिकारी तथा 4 चयनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति जिला खेल कार्यालय बेतिया में की गई है , जो बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से है। पश्चिम चंपारण जिले से मुख्य तकनीकी पदाधिकारी में, सुनील कुमार, नवीन उत्पल, अजय कुमार मिश्रा, समीर संजय, राहुल प्रियांशी, शंभू कुमार आदि हैं। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया की प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 नवंबर को बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा अनुमानतः 11:00 बजे होगा। इस अवसर पर राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं एवं आलोक भारती शिक्षण संस्थान के बैंड दस्ते द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय जूडो ओपन ट्रायल खेल प्रतियोगिता केवल दिनांक 3 नवंबर 2025 को इंडोर स्टेडियम बेतिया में संपन्न की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भी विभाग द्वारा 6 तकनीकी पदाधिकारियों में विकास कुमार , ऋषभ श्रवण, ओमकार पासवान, राधा सिंह, दीपक कुमार, इंद्रदीप राम आदि जूडो प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अलग से कर दी गई है। इस ट्रायल प्रतियोगिता में 38 जिलों के अंडर 14,17,19 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे जिनकी संख्या लगभग 200 के करीब होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की समुचित व्यवस्था खेलभवन-सह-व्यायामशाला भवन में की गई है। बालिका खिलाड़ियों की आवासन स्थल पर गीता कुमारी, शारदा कुमारी, रीना दीक्षित, पुष्पा शर्मा आदि महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Recent Post