AMIT LEKH

Post: निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा

निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मतदान दिवस के दिन PRO APP पर मॉक पोल प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक हर 2 घण्टे पर प्रगति अपडेट करना है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राज इंटर कॉलेज बेतिया में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 चनपटिया अंतर्गत मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

फोटो : मोहन सिंह

निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त, सुमित कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भ्रमण किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों से प्रशिक्षण का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि मतदान के दिन सभी बूथों पर वेव कास्टिंग किया जाना है। साथ ही मतदान दिवस के दिन PRO APP पर मॉक पोल प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक हर 2 घण्टे पर प्रगति अपडेट करना है।

17C रजिस्टर को सही सही भरना है आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दिया गया। चनपटिया निर्वाचन क्षेत्र 07 अंतर्गत सभी 334 बूथों के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान दिवस से पूर्व डिस्पैच सेंटर से EVM एवं मतदान सामग्रियों के उठाव एवं मतदान के दिन सभी आवश्यक तैयारी को पूर्ण कर स-समय मोकपोल कराना एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जानकारी दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post