AMIT LEKH

Post: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

महाराजा स्टेडियम, बेतिया में तीन दिवसीय (14/17/19) राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालिका अंडर फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल (बालिका अंडर 14/17/19) फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 1 नवंबर को बेतिया के महाराजा स्टेडियम में मुख्य अतिथि कला संस्कृति और युवा विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फोटो : मोहन सिंह

मंचासीन अन्य गणमाण्य व्यक्तियों जिला खेल पदाधिकारी, राज्य के विभिन्न प्रमंडलों से आए टीम प्रभारी, कोच व खेल प्रेमी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ राज्य संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति से की गई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मेरी एडलिन और प्रिंस चार्ल्स द्वारा की गई। जिला खेल पदाधिकारी, विजय कुमार पंडित ने बताया कि यह प्रतियोगिता 1 से 3 नवंबर तक चलेगी, जिसमें आयु वर्ग अंडर 14/17/19 वर्ग के बालिका फुटबॉल खिलाड़ी जो कि 8 प्रमंडलो यथा तिरहुत, पटना, कोसी, मुंगेर, सारण, पूर्णिया, मगध, दरभंगा एवं आवासीय एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के 300 प्रतिभागी भाग ले रहे है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के संचालन हेतु, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 18 तकनीकी पदाधिकारी तथा 4 चयनकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति जिला खेल कार्यालय बेतिया में की गई है, जो बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से है। यह सभी तकनीकी पदाधिकारी अगले तीन दिनों तक खेल के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालिका खिलाड़ियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ दी और कहा कि आपने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुँचने का गौरव प्राप्त किया है। यह केवल आपकी मेहनत का नहीं, बल्कि आपके आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। आप सभी आज के समय की नई भारत की बेटियाँ हैं, जो मैदान में पसीना बहाकर अपने सपनों को साकार कर रही हैं।

फ़ुटबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह जीवन का एक पाठ है – टीमवर्क, अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का सुंदर संगम। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में तिरहुत बनाम कोसी प्रमंडल के बीच खेला गया। इसमें टॉस तिरहुत प्रमंडल की टीम ने जीता। पहले हाफ के दूसरे मिनट में ही तिरहुत प्रमंडल की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 6 रानी, दूसरा गोल तीसरे मिनट में जर्सी नंबर 10 शीतल, तीसरा गोल 12 वे मिनट में जर्सी नंबर 7 गीता तथा चौथा गोल 15 वे मिनट में जर्सी नंबर 9 दामिनी ने किया और तिरहुत प्रमंडल की टीम को 4-0 बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ के 49वे मिनट में दामिनी ने अपना दूसरा गोलकर स्कोर 5-0कर दिया। वही मैच के 50वें मिनट में शीतल ने भी मैच का अपना दूसरा गोल कर बढ़त 6-0 कर दी। मैच के 61वे मिनट में जर्सी नंबर 12 प्रीति ने मैच का सातवां गोल किया। मैच का आखिरी गोल 69वें मिनट में जर्सी नंबर 9 दामिनी ने मैच का अपना तीसरा गोल कर हैट्रिक लगाया और तिरहुत प्रमंडल को 8-0 जीत दिलाते हुए अगले चक्र में पहुंचा दिया। मैच में मुख्य रेफरी के भूमिका रोशन गुप्ता, असिस्टेंट रेफरी 1 मोहन कुमार, असिस्टेंट रेफरी 2 राहुल कुमार गुप्ता और चौथे ऑफिशियल की भूमिका शंकर सिंह ने निभाई। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच बालिका आयु वर्ग अंडर 14 सारण बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया, जिसमें सारण ने टॉस जीत कर साइड का चुनाव किया। इस मैच में सारण ने दरभंगा प्रमंडल को 6-0 के अंतर से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सारण की ओर से पिंकी ने पांच गोल एवं रंजना कुमारी ने एक गोल किया। मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका विपिन कुमार जिला मुजफ्फरपुर, असिस्टेंट रेफरी 1 शंभू कुमार जिला पश्चिमी चंपारण, असिस्टेंट रेफरी 2 मोहम्मद शाहिद जिला मुजफ्फरपुर एवं चौथे ऑफिशियल की भूमिका शंकर सिंह जिला खगड़िया ने निभाई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा चयनकर्ताओं की भूमिका में जुली कुमारी, ममता कुमारी, पिंकी कुमारी, बेबी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Recent Post