AMIT LEKH

Post: लौरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के साथ प्रेक्षक श्री वानखेड़े की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

लौरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के साथ प्रेक्षक श्री वानखेड़े की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

लौरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के साथ प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र आज लौरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों के साथ प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

फोटो : अमिट लेख

बैठक में सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का दृढ़तापूर्वक पालन करने का निर्देश दिया गया। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे चुनावी आचार संहिता के नियमों का पूर्णतः अनुपालन करें तथा किसी भी प्रकार की उल्लंघनात्मक गतिविधि से बचें। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी अभ्यर्थी या प्रतिनिधि को किसी प्रकार की शिकायत या समस्या हो तो वे सीधे निर्वाची पदाधिकारी या प्रेक्षक महोदय से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post