बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
भारत सरकार एवं सांसद बोर्ड लगी इनोवा क्रिस्टा पर हुई कार्रवाई
उड़नदस्ता पदाधिकारी की शिकायत पर बगहा थाना में प्राथमिकी संख्या-310/25 दर्ज
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान लागू आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 04-बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उड़नदस्ता पदाधिकारी द्वारा बगहा थाना में प्राथमिकी (संख्या-310/25), दिनांक-3.11.2025 दर्ज कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि बगहा नगर परिषद क्षेत्र में काले रंग की इनोवा क्रिस्टा (वाहन संख्या BR22BF1111) चुनावी क्षेत्र में घूमती देखी गई। इस वाहन पर भारत सरकार तथा Member of Parliament का बोर्ड लगा हुआ था, जबकि वाहन निर्वाचन कार्य से संबंधित किसी पदाधिकारी या अधिकृत व्यक्ति को आवंटित नहीं था। निर्वाचन अधिकारियों ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग के निर्देशों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को चुनाव अवधि में सरकारी पद, उपाधि या विशेष पहचान का उपयोग कर प्रचार करने की अनुमति नहीं होती। इसके बावजूद वाहन का उपयोग किया जाना नियमों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है।इस मामले में उड़नदस्ता पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र-04 बगहा द्वारा वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं उपयोगकर्ता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी संख्या-310/25, दिनांक 03.11.2025 दर्ज कराई गई है।








