बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
फोर्स डिप्लॉयमेंट पर हुई विस्तृत समीक्षा बैठक
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर फोर्स तैनाती की बनी रणनीति
प्रेक्षकों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। इसी क्रम में बीते दिवस एनआइसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रेक्षकगण, पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ. शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान फोर्स डिप्लॉयमेंट (बल तैनाती) की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर वहां पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके साथ ही, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो सर्विलांस टीम और एमसीसी टीमों को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि पश्चिम चम्पारण जिलामॉडल डिस्ट्रिक्ट के रूप में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे निर्भीक होकर 11 नवंबर को मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सीमा क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि अवैध शराब, नकदी या किसी भी प्रकार के प्रलोभन सामग्री के प्रवाह पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर सभी प्रेक्षकगण ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बूथवार सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक सपोर्ट को और मजबूत बनाया जाए, ताकि मतदान दिवस पर फोर्स की आवाजाही और संचार व्यवस्था में कोई बाधा न हो। प्रेक्षकों ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की सक्रियता बढ़ाने तथा ड्रोन निगरानी को और प्रभावी बनाने पर बल दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मतदान के दिन गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी और नियंत्रण कक्ष से निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।








