



✍️ मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (तस्करी)। भारत नेपाल के इनरवा बॉर्डर स्थित एसएसबी एवं इनरवा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छापामारी कर पिराड़ी ग्राम स्थित कोरैना नदी के पुल के नीचे से एक नेपाली तस्कर को साड़े 13 किलो गांजा के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि छापामारी टीम में इनरवा एसएसबी 47 वीं वाहिनी ए कंपनी के उप नायक सत्यपाल एवं ईनरवा थाना के जमादार ललन राम आदि शामिल थे।गिरफ्तार गांजा तस्कर नेपाल के परसा जिला के शेरवा थाना के विशुनपुरवा निवासी शेख शकील मियां 52 वर्ष पिता स्वर्गीय शेख मुख्तार मियां बताया जाता है।