AMIT LEKH

Post: रामनगर में तेजस्वी ने सभा में सरकार बनते हीं नौकरी का दिया भरोसा

रामनगर में तेजस्वी ने सभा में सरकार बनते हीं नौकरी का दिया भरोसा

जिला पश्चिम चम्पारण से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

तेजस्वी के साथ राजद एमएलसी सौरभ कुमार औऱ पूर्व मंत्री राम प्रसाद यादव समेत राजद नेता शेख इस्लाम गुड्डू भी मौजूद रहें

न्यूज़ डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण 

अमित तिवारी

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस फ़ोन से आप रिकॉर्डिंग कर रहें हैं उसी में आपके नौकरी का मैसेज आएगा।

फोटो : अमित तिवारी

इसीलिए, बस एक बार मौका दीजिये, मौका मिलेगा तो नया बिहार बनेगा औऱ युवाओं को रोजगार मिलेंगा। वहीं तेजस्वी ने रामनगर से राजद उम्मीदवार सुबोध पासवान को जीताने का अपील किया। लिहाजा, जनसभा में मौजूद लोगों से इज़ाज़त लेकर विजय श्री का माला पहनाया। तेजस्वी के साथ राजद एमएलसी सौरभ कुमार औऱ पूर्व मंत्री राम प्रसाद यादव समेत राजद नेता शेख इस्लाम गुड्डू भी मौजूद रहें।

छाया : अमिट लेख

जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान युवाओं को रिझाते हुए तेजस्वी ने अपने 17 महीने, के कार्यकाल की याद दिलाकर लोगों से समर्थन माँगा। इस दौरान उन्होंने दोन क्षेत्र के थारू आदिवासियों की समस्याओं का सरकार बनते हीं निराकरण का भरोसा दिलाते हुए डिग्री कॉलेज बनवाने की बात कही।जबकि महागठबंधन की सरकार बनाने का मौका मिलते हीं बगहा को राजस्व ज़िला बनाया जायेगा क्योंकि राजद सरकार में हीं वर्ष बगहा वर्ष 1996 में पुलिस ज़िला बना था।

इससे हटकर उन्होंने वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल किनारे समेत गंडक व मसान नदी तट से बालू ढूलाई पर होने वाले कार्रवाई पर लगाम लगाने का भरोसा दिलाया जबकी कटाव से निजात दिलाने को बांध व डैम बनाने का भी भरोसा दिलाया गया। बता दें की गन्ना उद्योग को बढ़ावा के लिए चम्पारण में गन्ना अनुसन्धान केंद्र खोलने की बात करते हुए गन्ना मूल्य दर बढ़ोतरी का किसानों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Recent Post