बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जब-जब चंपारण ने अंगड़ाई ली है तब तब परिवर्तन हुआ है, इतिहास गवाह है
पीएम मोदी ने भी बदलाव के दिये संकेत, यदि चम्पारण अंगड़ाई ले तो परिवर्तन निश्चित क्या सत्ता बदलेगा या फिर बदलेगा सीएम का चेहरा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मैं महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि से आप सभी चंपारणवासियों को प्रणाम करता हूं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 यह मेरी आखिरी चुनावी सभा है। यहां चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होना है। चंपारण की मिट्टी में शक्ति है।

जब-जब चंपारण ने अंगड़ाई ली है तब तब परिवर्तन हुआ है, इतिहास गवाह है। मैं चंपारण की इस धरती से आप सबों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि फिर से एक बार वोट देकर भारी मतों से एनडीए सरकार बनायें। ताकि आपके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन सकें न कि रंगदार। उक्त बातें बेतिया के कुड़िया कोठी मैदान में एनडीए की एक महती आम सभा को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार को कट्टा वाली सरकार नहीं, फिर से एक बार एनडीए की सरकार चाहिए। ताकि बिहार एवं बिहारियों का संपूर्ण विकास हो सके। चंपारण की धरती का महत्व ये है कि चंपारण गांधी को महात्मा गांधी बना दिया। अपने संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री ने भाजपा सहित एनडीए के सभी प्रत्याशियों से परिचय किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।








