AMIT LEKH

Post: निर्वाचन कार्य एक राष्ट्रीय दायित्व है, इसे निष्ठा और निष्पक्षता से निभाएँ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

निर्वाचन कार्य एक राष्ट्रीय दायित्व है, इसे निष्ठा और निष्पक्षता से निभाएँ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

समयपालन, सतर्कता और पारदर्शिता से करें कार्य

लोकतंत्र की मजबूती आपकी सजगता पर निर्भर है

सभी डिस्पैच सेंटरों पर सम्पन्न हुई मतदान दलों सभी सेक्टर, ज़ोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत दिशा-निर्देश।

मतदान सामग्रियों की पूरी जाँच और समय पर प्रस्थान करने का निर्देश

महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता देने की अपील

मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल और सुविधाएँ सुनिश्चित

मतदान के दौरान आचार संहिता के पालन और शालीन व्यवहार पर विशेष बल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण में पश्चिम चम्पारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारियों के तहत आज मतदान दलों, सभी सेक्टर, ज़ोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटरों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई।

फोटो : अमिट लेख

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रीफिंग का आयोजन बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर (बगहा-02), राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिनगर, कृषि बाजार समिति, नरकटियागंज तथा एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया में किया गया।बगहा स्थित बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर में वाल्मीकिनगर एवं बगहा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग दोपहर से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने पर बल दिया।हरिनगर स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में रामनगर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग हुई। इसमें अपर समाहर्त्ता (राजस्व) एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामनगर ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार, कृषि बाजार समिति, नरकटियागंज में नरकटियागंज एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्रों के मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग दोपहर 2 बजे आयोजित की गई, जिसमें अपर समाहर्त्ता (राजस्व) एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज ने भाग लिया और मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

छाया : अमिट लेख

वहीं एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया में लौरिया, नौतन, चनपटिया एवं बेतिया विधानसभा क्षेत्रों के मतदानकर्मियों की ब्रीफिंग दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से मतदान दलों को संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दायित्व है, जिसे पूर्ण निष्ठा, समयपालन एवं निष्पक्षता के साथ संपादित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान दल प्रस्थान से पूर्व मतदान सामग्री की पूरी तरह से जाँच कर लें और किसी भी कमी या तकनीकी समस्या की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। किसी भी परिस्थिति में मतदान सामग्रियों की अनदेखी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की सफलता, प्रत्येक मतदान दल की जिम्मेदारी और तत्परता पर निर्भर करती है। मतदान केंद्र पर पहुँचने के बाद दल के सभी सदस्य मतदान प्रारंभ होने से कम-से-कम एक घंटा पूर्व स्थल पर उपस्थित रहें, ताकि आवश्यक तैयारियाँ पूरी की जा सकें। प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्वों की पूर्ण जानकारी रखनी होगी और मतदान के दौरान किसी भी विवाद, गड़बड़ी या अनुशासनहीनता की स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदानकर्मी सभी सेक्टर, ज़ोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आचार संहिता का पूर्ण पालन करें, किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रभाव या पक्षपात से दूर रहकर केवल निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करें। मतदान स्थल पर फोटो, वीडियो या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसी गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि मतदान के दौरान मतदाताओं से शालीन व्यवहार बनाए रखें, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने में प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल, प्रकाश व्यवस्था, परिवहन और संचार सुविधा सुनिश्चित की है।

उन्होंने मतदान दलों से कहा कि आपके कार्य की निष्पक्षता और सजगता ही लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पश्चिम चम्पारण में मतदान पूरी शांति, पारदर्शिता और भरोसे के साथ सम्पन्न हो। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदान के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। अन्य अधिकारियों ने भी मतदान दलों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Comments are closed.

Recent Post