AMIT LEKH

Post: मतगणना की तैयारियाँ पूरी, जिला प्रशासन ने की अधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग

मतगणना की तैयारियाँ पूरी, जिला प्रशासन ने की अधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

14 नवम्बर को होगी मतगणना, सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित

मतगणना केंद्र पर जिलाधिकारी ने किया अधिकारियों का मार्गदर्शन
मतगणना केन्द्र का किया गहन निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में आज स्थानीय बाजार समिति, बेतिया स्थित मतगणना केंद्र पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी सतर्कता, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि मतगणना प्रक्रिया 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को निर्धारित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां जैसे :- स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, CCTV कैमरों की निगरानी, मतगणना टेबल की व्यवस्था, बिजली एवं संचार व्यवस्था, मीडिया सेंटर, तथा पार्किंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

छाया : अमिट लेख

जिलाधिकारी ने मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायक अधिकारियों तथा टेबल सुपरवाइजर्स को मतगणना के प्रत्येक चरण की प्रक्रिया, EVM और VVPAT की गिनती से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में तत्क्षण वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाए ताकि प्रक्रिया निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर भी विशेष जोर दिया और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के भीतर और बाहर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांति के साथ सम्पन्न हो और परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें। इस दौरान उन्होंने मतगणना केन्द्र का गहन निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Leave a Reply

Recent Post