बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिले में युवा उत्सव, जिला स्थापना दिवस, वाल्मीकि महोत्सव, नंदनगढ़ महोत्सव से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में जुटा प्रशासन
सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
सभी महोत्सवों, दिवसों एवं उत्सवों को सफल बनाने के लिए समयबद्ध तैयारी का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में विभिन्न महोत्सव, दिवस एवं उत्सवों के सफल आयोजन को लेकर बीते दिवस कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कार्यक्रमों की तैयारियों, आयोजन स्थलों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार जिले में जिलास्तरीय युवा उत्सव, जिला स्थापना दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, बिहार दिवस, वाल्मीकि महोत्सव, नंदनगढ़ महोत्सव, गोपाल सिंह नेपाली महोत्सव, चाणक्य महोत्सव, मकर संक्रांति महोत्सव और वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण की सांस्कृतिक विरासत बेहद समृद्ध है, और जिले में आयोजित होने वाले सभी महोत्सव न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। सभी कार्यक्रम योजनाबद्ध, समयबद्ध और उच्च स्तर के हों। प्रत्येक आयोजन में गुणवत्ता और अनुशासन सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, कार्यक्रम उतने सफल होंगे। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ। कार्यक्रम जनसहभागिता और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव बनें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन स्थलों पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था पूरी जिम्मेदारी से सुनिश्चित की जाए। हर महोत्सव का माहौल सकारात्मक, सुरक्षित और स्वागतयोग्य हो। प्रचार-प्रसार इस तरह किया जाए कि जिले का हर नागरिक होने वाले आयोजनों की जानकारी से जुड़ सके। हमारा लक्ष्य है कि सभी उत्सवों को व्यापक, आकर्षक और सफल रूप से आयोजित किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त बेतिया लक्ष्मण तिवारी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम, जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार, डीआईओ अभिषेक मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।







