AMIT LEKH

Post: बेतिया में वाहन चोर सक्रिय, विद्युत एसडीओ की स्कॉर्पियो चोरी

बेतिया में वाहन चोर सक्रिय, विद्युत एसडीओ की स्कॉर्पियो चोरी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मनसा टोला गैरेज से विद्युत विभाग की एसडीओ की स्कॉर्पियो गाड़ी वाहन चोरों द्वारा उड़ा लिए जाने की खबर है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत फिर से एक बार वाहन एवं बाइक चोर सक्रिय होने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 28 नवंबर 25 की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला गैरेज से विद्युत विभाग की एसडीओ की स्कॉर्पियो गाड़ी वाहन चोरों द्वारा उड़ा लिए जाने की खबर है। जिसका नंबर BRO5 P 4556 बताया जाता है। बताते चले की इसके एक दिन पूर्व गोपालपुर थाना की वैशाखवा चौक से चोरों में एक दुकानदार की बाइक चुरा लिया।

Comments are closed.

Recent Post