महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बढ़ाया टोला गेठीयहवा की रहने वाली गेनिया पत्नी स्व. रामधारी मुसहर, उम्र 75 वर्ष, शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं।

बताया जा रहा है कि महिला बहुआर बाजार किसी काम से गई थीं। काम खत्म कर जब वे वापस लौट रही थीं, तभी तेरह चार पुल के पास गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं बहुआर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया शुरू कर दी।पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है








