AMIT LEKH

Post: ठगी के 70 हजार रूपये के साथ एक ठग गिरफ्तार

ठगी के 70 हजार रूपये के साथ एक ठग गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

एक व्यक्ति कृष्णा श्रीवास्तव को काड में वादी से ठगे गए 70,000/- रुपया नगद व वादी के चेक बुक सहित पकडा गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 25 नवम्बर 25 को विश्वनाथ प्रसाद, उम्र करीब 60 वर्ष, पिता मकुन महतो, सा० चहगाहों, थाना सिरिसिया, जिला एवंपं० चंपारण बेतिया के माध्यम से लिखित सूचना प्राप्त हुआ था, कि, आवेदक के SBI उज्जैन टोला शाखा से 95,000/- रूपया निकाल कर घर जा रहा था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उसे बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देते हुये अनुदान का  2,70,000/- रूपया दिलाने के नाम पर वादी/पिडित को मोटरसाईकिल पर बैठाकर न्यू डॉक बंगला कॉलोनी ले जाकर उससे पैसा ले लिये। इस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड सं0-568/25 अंकित किया गया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा तत्काल अनुमडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। छापेमारी टीम द्वारा बेहतर मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आदान प्रदान के आधार पर घटना के सबंध में अग्रतर कारवाई करते हुए एक व्यक्ति कृष्णा श्रीवास्तव को काड में वादी से ठगे गए 70,000/- रुपया नगद व वादी के चेक बुक सहित पकडा गया। साथ हीं बेतिया पुलिस द्वारा शेष अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तारी :-

1. कृष्णा श्रीवास्तव, पिता स्व० कैलाश श्रीवास्तव, सा० सुखवन, वार्ड 16, थाना-पठखौली, जिला-पं० चपारण बगहा।

फरार अप्राथमिकी अभियुक्त :-

1. बॉका यादव, पिता स्व० कन्हैया यादव, सा० सुखवन, वार्ड नं0 16, थाना पठखौली, जिला पं० चंपारण बगहा ।

2. नागेन्द्र यादव, पिता चिनगी यादव, सा०-शास्त्रीनगर थाना बगहा 2, जिला पं० चंपारण बगहा।

बरामदगी :

1. 70,000/-रूपया नगद।

2 वादी का चेक बुक, आधार कार्ड।

Comments are closed.

Recent Post