छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
चेकिंग के दौरान ड्राइवरों से रूट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ की जांच की
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
मशरक, (सारण)। डीएम के आदेशानुसार मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की। सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में बीडीओ ने स्कूल बसों, वैन और ऑटो के आवश्यक कागजात, फिटनेस और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की। चेकिंग के दौरान ड्राइवरों से रूट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ की जांच की। साथ ही स्कूल प्रबंधक और वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अभिभावक या बच्चे की ओर से शिकायत मिली तो दोषी चालक पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।








