AMIT LEKH

Post: मशरक में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना और मारपीट में दो दर्जन लोग घायल

मशरक में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना और मारपीट में दो दर्जन लोग घायल

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

गंडामण गांव में मारपीट में 35 वर्षीय सोनी देवी, 45 वर्षीय गीता देवी घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम में प्राथमिक उपचार किया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
मशरक, (सारण)। मशरक सीएचसी में अलग-अलग गांवों से सड़क दुघर्टना और मारपीट की घटनाओं में दो दर्जन घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पहले मामले में प्रखंड स्तरीय दैनिक भास्कर पत्रकार हरिकिशोर सिंह बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में चार चक्का वाहन की टक्कर से बाइक सवार गोपालगंज जिले के शेरिया गांव निवासी बाबूलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार घायल हो गया जो पानापुर के टोटहा मलिकाना गांव से रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं तीसरे घटना में पचखंडा गांव में रिश्तेदारी में आया 9 वर्षीय अशं कुमार बाइक की टक्कर से घायल हो गया। जो इसुआपुर के केरवा गांव का रहने वाला है। वही पचरूखवा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पचरूखवा गांव निवासी 45 वर्षीय कुसुम देवी,15 वर्षीय पप्पू कुमार,18 वर्षीय काजल कुमारी और 27 वर्षीय सोनू कुमार राम,40 वर्षीय कल्याणी देवी,सोनौली निवासी 29 वर्षीय भागीरथ कुमार वं बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी 35 वर्षीय पुतुल देवी,38 वर्षीय संजीत कुमार घायल हो गए। घटना का विवाद छठियार में आपसी विवाद बताया गया। वहीं गंडामण गांव में मारपीट में 35 वर्षीय सोनी देवी, 45 वर्षीय गीता देवी घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम में प्राथमिक उपचार किया। घटना में थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात बताई गई।

Leave a Reply

Recent Post