AMIT LEKH

Post: जलमिनार के टावर फ्रेम से झुलती मिली लाश, गुत्थी उलझी

जलमिनार के टावर फ्रेम से झुलती मिली लाश, गुत्थी उलझी

मृतक पुत्र दीपक ने हत्या की जताई आशंका, बताया किन्ही लोगों से थी पुरानी दुश्मनी

मृतक पेशे से ड्राइवर था, मौत से घर में उठ गई चीख और पुकार

गाँव में पसरा सन्नाटा, पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर कर रही तहकीकात    

 

✍ बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट :

 

– अमिट लेख

बांका, (अपराध)। जिले में हत्या बलात्कार जैसे संगीन अपराध का दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत अंतर्गत गदाल गांव में बुधवार अहले सुबह गांव के ही स्कूल में बने जलमीनार से लटकता हुआ संदिग्ध अवस्था में एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है।

जिसकी पहचान गदाल गांव के ही उमेश यादव 47 वर्षीय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गदाल गांव के स्व जगदेव यादव का 47 वर्षीय पुत्र उमेश यादव प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी अपने काम से घर से निकला था। बताया जा रहा है कि मृतक गुरुवार को सगे संबंधियों में भोज खाने के लिए जाने वाले थे।

मंगलवार की देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिवारवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखा कि प्राथमिक विद्यालय गदाल के प्रांगण में बने जलमिनार पर एक व्यक्ति को झुलता देख स्थानीय लोग जब नजदीक से देखा तो गदाल गांव के ट्रैक्टर चालक उमेश यादव के रूप में पहचान की गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों तरह तरह की चर्चा करते नजर आ रहे थे। मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में हत्या कर शव को पानी के टेंकी पर लटका दिया गया है।

‘अमिट लेख’ को बताते हुए मृतक के पुत्र दीपक ने पिता की मौत को हत्या करार दिया है, उसने जताया की किन्हीं लोगों से पुराना विवाद था। इधर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दरोगा खुर्शीद आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। साथ ही इस घटना को लेकर परिवार वालों व अन्य लोगों से पुछताछ कर मामले से पर्दा उठाने में लगे हैं। इधर इस घटना से परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Comments are closed.

Recent Post