छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं वहीं जांच-पड़ताल की जा रही है कि गाजा कहां से लाया गया था और कहां लें जाना था
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
मशरक, (सारण)। मशरक के बंगरा गांव में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक के वाइजर में छुपा कर रखा गया गाजा बरामद किया, वहीं गाजा बेचने के लिए लाए शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बंगरा गांव निवासी सूरज कुमार पिता प्रभु महंतों हैं। अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बंगरा गांव में बरामदे में खड़ी बाइक के वाइजर में छुपा कर रखा गया दो अलग-अलग पैकेट में 205 ग्राम गाजा बरामद किया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ पंकज कुमार भी मौजूद रहें। अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं वहीं जांच-पड़ताल की जा रही है कि गाजा कहां से लाया गया था और कहां लें जाना था।








