बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों, माननीय सांसद एवं गणमान्य व्यक्तियों ने समाहरणालय परिसर में स्थापित बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने परिसर में स्थापित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समरसता एवं समानता का जो मार्ग हमें दिखाया है, वह आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करता है। हमें उनके सिद्धांतों और विचारों को अपनाते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के कार्य और विचार हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता–सह–जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया लक्ष्मण तिवारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता मो. अहमद अली अंसारी, श्रीमती नगमा तबस्सुम, सुश्री ज्योति रानी सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे।








