AMIT LEKH

Post: हर बस्ती और शहरी क्षेत्र के लिए पक्की सड़क की सुविधा सर्वांगीण विकास की रीढ़ : गरिमा

हर बस्ती और शहरी क्षेत्र के लिए पक्की सड़क की सुविधा सर्वांगीण विकास की रीढ़ : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नगर निगम में वार्ड 33 सिंघाछापर के राज कचहरी बगीचा मुहल्ले में बन रहे पीसीसी लिंक रोड निर्माण का निरीक्षण किया

13 फीट चौड़े व 725 फीट लंबे पीसीसी रोड चालू माह में ही बन जाने के बाद इस गरीब और पिछड़े लोगों की बस्ती के लिए नाला निर्माण का दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सिंघा छापर वार्ड 33 के राज कचहरी बगीचा मुहल्ले में बन रहे 13 फीट चौड़ा और करीब 725 फीट लंबे पीसीसी लिंक रोड निर्माण का निरीक्षण किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हर बस्ती और मुहल्ले पक्की सड़क से कनेक्टिविटी सबसे पहली जरूरत है।

फोटो : मोहन सिंह

क्योंकि सही मायने में पक्की सड़क की सुविधा सर्वांगीण विकास की रीढ़ होती है। इसके माध्यम से बाजार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मिलती है, रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। आपदा की स्थिति में राहत पहुंचाना भी आसान हो जाता है। उन्होंने कहा पक्की सड़कें सुविधा पूर्ण आवागमन के साथ सामाजिक जुड़ाव, सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार लाकर समग्र विकास को गति देती हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस मुहल्ले के लिए पक्की सड़क कनेक्टिविटी सबसे बड़ी जरूरत थी। अब इसके बाद नाला का भी निर्माण कराया जाएगा। क्योंकि नगर निगम के नव अधिग्रहित शहरी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास उनकी शुरू से ही प्राथमिकता रही है।

Leave a Reply

Recent Post