AMIT LEKH

Post: बानूछापर मुहल्ले के तीनों वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास मेरी प्राथमिकता : गरिमा

बानूछापर मुहल्ले के तीनों वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास मेरी प्राथमिकता : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बानूछापर मुहल्ले को नगर निगम क्षेत्र के उपनगर के रूप में विकसित बनाने का दोहराया संकल्प

बानूछापर मुहल्ले के वार्ड 27, 28 और 29 की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के क्रम में दिया गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्डों वाले बानूछापर मुहल्ले के तीनों वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के साथ उपनगर के तौर पर ढांचागत विकास मेरी प्राथमिकताओं में उपर है। क्रमवार इससे जुड़ी अनेक योजनाओं को गति दी जाती रही है।

फोटो : मोहन सिंह

जिसमें कच्ची सड़कों पर ईंट सोलिंग,पीसीसी सड़क, आरसीसी नालों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चरणबद्ध कार्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वे बानूछापर मुहल्ले के वार्ड 27, 28 और 29 की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के क्रम में सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। महापौर ने बताया कि मुहल्ले नागरिक गण की मांग और स्थल निरीक्षण के आधार पर पूरे बानूछापर क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था मजबूत करने के बाद अब जलजमाव रोकने के लिए नए ड्रेनेज निर्माण का भी प्रस्ताव दिया जा रहा है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बानू छापर मुहल्ले को नगर निगम क्षेत्र के उप नगर के रूप में विकसित करने के लिए इन वार्डों में शहरी सुविधाओं का विस्तार क्रमवार पूरा होने से लोगों को बेहतर नागरिक सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 28 के रूप में चिह्नित बानू छापर ओपी के समीप वाले छठ पूजा घाट के दो साइड में एल के आकार में छठ घाट की दो किनारों पर पक्की सीढ़ियों के निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है।

Leave a Reply

Recent Post