बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पीजी छात्र संघ अध्यक्ष भेंट कर दी शुभकामनाएं
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सी सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पटना विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान स्नातकोत्तर के नये विभागाध्यक्ष बने प्रो• रजनीश कुमार वही आज विज्ञान संकाय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु राठौर ने तमाम छात्र साथियों के साथ विभाग में पहुँच कर अंगवस्त्र व गुलदस्ता दे कर शुभकामनाएं दी। बता दे की इनसे पहले कुमार सलेंद्र थे।

वही राठौर ने बताया की उम्मीद है की सर के विभागाध्यक्ष बनने से विभाग में छात्रों को र्रिसर्च या शैक्षणिक व्यस्था में बेहतर सुधार होगा। मौके पर छात्र सादिक,अतुल्या,गौरव, प्रिंस,हर्ष,आमिर,उत्सव,अली मिर्जवान आदि तमाम छात्रों ने भी माला पहना कर शुभकामनाएं दी।








