बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिला नियोजनालय के नंबर 06254-295737 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अभ्यर्थी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा दिनांक 15.12.2025 को (SDC) TARA COMPUTER CENTER जगदीशपुर, नौतन के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन निर्धारित है।
इस दिन 11.00 बजे पूर्वाह्न से 04.00 बजे अपराह्न तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 दिसंबर को (SDC) TARA COMPUTER CENTER जगदीशपुर, नौतन के प्रांगण में आयोजित जॉब कैम्प में निजी नियोजक द्वारा विभिन्न पदों यथा-सिक्यूरिटी गार्ड, फायर मैन, सेक्रेटरी, सुपरवाईजर, गनमैन के पद पर कार्य करने के लिए कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर मानदेय प्रदान जायेगी। कार्यक्षेत्र गुड़गांव होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इससे संबंधित विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजनालय के नंबर 06254-295737 पर संपर्क कर सकते हैं।








