बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बसवरिया वार्ड नंबर 21 निवासी स्वर्गीय मुन्ना पटेल के पुत्र राहुल पटेल को घर से बुलाकर रॉड से मार-मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर फरार हो गये
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों बेतिया नौतन मुख्य मार्ग जाम रखा। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 10 दिसंबर की रात्रि बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया वार्ड नंबर 21 निवासी स्वर्गीय मुन्ना पटेल के पुत्र राहुल पटेल को घर से बुलाकर रॉड से मार-मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और हमलावर फरार हो गए।

सूचना पर पहुचे परिजन राहुल को उठाकर बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। परिजनो ने राहुल को मोतिहारी रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार 11 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई।

परिजन एवं स्थानीय लोग हत्या का आरोप लगाते हुए शव को बसवरिया नौतन मुख्य सड़क पर रखकर घंटों आगजनी व हंगामा करते रहे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वरिय पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद रोड जाम को समाप्त किया जा सका। इस संबंध में मृतक की माँ कमलावती देवी के ब्यान पर कांड दर्ज किया गया है। कांड दर्ज कर पुलिस अभियुक्तो की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस संबध मे मृतक के बडे भाई मनोहर पटेल ने बताया है कि मेरे भाई राहुल कुमार को कुछ लोगों ने फोन पर बुलाया और मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर भाग गए। लोगों ने उसे उठाकर जीएमसीएच बेतिया लाया, जहा स्थिति गंभीर होने से उसे रेफर कर दिया गया। उसको लेकर मोतिहारी रहमानिया में इलाज कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।








