AMIT LEKH

Post: बिहार में उच्च शिक्षा को लेकर पीपीपी मॉडल पर कार्य करने के लिए सेज यूनिवर्सिटी की पहल सराहनीय : कुलपति

बिहार में उच्च शिक्षा को लेकर पीपीपी मॉडल पर कार्य करने के लिए सेज यूनिवर्सिटी की पहल सराहनीय : कुलपति

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

“सेज शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को जेपीयू के कुलपति के द्वारा किया सम्मानित

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। बिहार में उच्च शिक्षा के विस्तार व गुणवत्ता सुधार को लेकर सरकार एवं देश के अन्य राज्यों की शिक्षण संस्थाएं मिलकर पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल में नई शैक्षणिक संस्थाएं स्थापित कर सकती हैं।

फोटो : संवाददाता

इससे न केवल राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों या देशों में जाने की मजबूरी से भी निजात मिलेगी। यह बातें शहर के शिक्षाविदों व कोचिंग संचालकों के साथ आयोजित बैठक में दौरान जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डॉ प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने कही।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा कि सारण जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध रहा है, लेकिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बड़े निवेश की जरूरत है। इसके लिए पीपीपी मॉडल के माध्यम से यदि निजी विश्वविद्यालय और सरकार मिलकर संस्थान स्थापित करें तो स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। इससे विद्यार्थियों का आर्थिक बोझ भी कम होगा और बिहार की प्रतिभा को राज्य में ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

छाया : अमिट लेख

दिशा में सेज यूनिवर्सिटी इंदौर (मध्यप्रदेश) की ओर से की जा रही पहल की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के नामचीन शिक्षाविदों ने भी कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाना चाहिए। स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में स्किल डेवलपमेंट, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल कर छात्रों को व्यवहारिक जीवन के लिए तैयार करना समय की मांग है। सेज यूनिवर्सिटी द्वारा “सेज शिक्षा आपके द्वार” अभियान के तहत शहर के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छपरा शहर के निजी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संचालकों व शिक्षकों सहित मीडिया कर्मियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर के प्रतिनिधि प्रो शैलेश पाठक ने अपने संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रवृत्ति योजनाओं और ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सेज यूनिवर्सिटी पिछले 23 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और जरूरतमंद छात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सहयोग करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष भंडारी ने किया, जबकि मंच संचालन आलोक कुमार एवं गौरव शुभम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को सम्मान देना और बिहार में उच्च शिक्षा के नए अवसरों पर संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षाविद व सेज ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बिहार में उच्च शिक्षा के विकास के लिए पीपीपी मॉडल को प्रभावी कदम बताया।

Comments are closed.

Recent Post