मृत किराना व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल के चंद्रभूषण प्रसाद केसरी (55) के रूप में हुई है
जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी की सुबह बस से ढाका व पचपकड़ी बकाया वसूलने गए थे
✍️ पप्पु ठाकुर, संवाददाता
– अमिट लेख
सिकरहना, (अपराध)। ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ से बेला गांव की ओर जाने वाली सड़क में अपराधियों ने गोली मारकर एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दी। घटना बीते रात की बतायी जाती है। चिरैया पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत किराना व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल के चंद्रभूषण प्रसाद केसरी (55) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी की सुबह बस से ढाका व पचपकड़ी बकाया वसूलने गए थे। दोपहर दो बजे तक उनकी परिजनों से बात होती रही। उसके बाद व्यवसायी का मोबाइल फोन डिस्कनेक्ट हो गया। उसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार ढाका के एक व्यापारी ने उन्हें करीब साढ़े सात लाख रुपये दिये थे। परिजनों ने आशंका जतायी है कि रुपये लूटने के बाद राज खुलने के भय से अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को उक्त स्थल पर लाकर फेंक दिया। इधर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस ढाका के एक किराना दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिकरहना व पकड़ीदयाल डीएसपी चिरैया पुलिस को साथ लेकर बदमाशों के संभावित ठिकानों वाली जगह पर छापेमारी कर रहे है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। इधर सिकरहना डी एस पी अशोक कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकि दर्ज की जाएगी।