बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय कुमार बाग में लड़कियों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत परीचर्चा कर उनके बचाव एवं सुरक्षा के बारे में बतलाया गया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 24 दिसम्बर 25 को पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार। निर्भया ब्रिगेड सुरक्षा के तहत समय करीब साढे 11:30 बजे। कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय कुमार बाग में लड़कियों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत परीचर्चा कर उनके बचाव एवं सुरक्षा के बारे में बतलाया गया।

यह भी बताया गया कि किसी भी लड़की को यदि कोई समस्या आती है तो वह वेहिचक पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल करें एवं लिखित सूचना थाना को दें। इस परिचर्चा में उपस्थित शिक्षिकाओं वार्डन एवं उपस्थित सभी लड़कियों द्वारा काफी दिलचस्प दिखाई गई एवं बेतिया पुलिस की काफी सराहना की गई।
(नीचे प्रदर्शित वीडियो में) :
मूक बधिर बच्चियों के साथ बेतिया पुलिस, कवरेज : अमिट लेख








