बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में किया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गणतंत्र दिवस समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध एवं जिम्मेदारी के साथ निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि समारोह गरिमामय एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि झण्डोत्तोलन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि ध्वज सही तरीके से बंधा हो तथा उसके रंग अपने-अपने स्थान पर हों। महाराजा स्टेडियम में मंच की सुसज्जा, आगंतुकों की बैठने की समुचित व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की स्थापना, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, परेड का पूर्वाभ्यास, शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर स्थापित गोलंबरों की सफाई, रंग-रोगन आदि कार्य समय रहते पूर्ण किए जाएं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संक्षिप्त, आकर्षक एवं प्रभावी झांकियां निकालने के निर्देश दिए। इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, जिला कृषि कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग, जीविका परियोजना, आईसीडीएस, कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को थीम का चयन कर तैयारी प्रारंभ करने को कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल पर मंच की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही एंबुलेंस, चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टाफ एवं अग्निशामक दस्ता पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे तथा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की समुचित तैयारी कराएं। इसके लिए वरिष्ठ व्यक्तियों का चयन किया जाए तथा महिलाओं को प्रथम प्राथमिकता दी जाए। साथ ही महादलित टोलों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा प्रभारी श्रीमती नगमा तबस्सुम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।








