AMIT LEKH

Post: सेवा निवृत्ति सह सम्मान समारोह

सेवा निवृत्ति सह सम्मान समारोह

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

गोरख बैठा के सेवा निवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 31 दिसंबर25 को पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा रक्षित कार्यालय पुलिस केंद्र बेतिया में पुलिस उपाधीक्षक (विशेष अपराध), गोरख बैठा के सेवा निवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

बेतिया पुलिस परिवार उनके अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है और उनके स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है।

Leave a Reply

Recent Post