छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
जिला इकाई गठन के साथ हीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) की सारण जिला इकाई का गठन रविवार को नगर पालिका चौक स्थित होटल अशोका ग्रांड के सभागार में आयोजित आमसभा की बैठक में संपन्न हुआ।

बैठक सौहार्दपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं सकारात्मक वातावरण में आयोजित हुई, जिसमें जिले के बड़ी संख्या में वेब पत्रकारों ने भाग लिया। आमसभा में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मधूप मणि पिक्कू पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया। बैठक में सर्वसम्मति से सारण जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ ऐसे पत्रकारों को सौंपी गईं, जो लंबे समय से सक्रिय, प्रतिबद्ध व निष्पक्ष पत्रकारिता में संलग्न रहे हैं। सारण जिला डब्ल्यूजेएआई की सर्वसम्मति से घोषित पदाधिकारियों की सूची में अध्यक्ष: सुरभित दत्त सिन्हा, उपाध्यक्ष: के. के. सिंह सेंगर, सचिव: गणपत आर्यन, संयुक्त सचिव: रंजन श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष: कबीर अहमद के अलावा कार्यकारिणी सदस्य: पंकज कुमार, मनोकामना सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, मनोरंजन पाठक, धर्मेंद्र रस्तोगी व रणजीत सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. अमित रंजन, चंदन कुमार व डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को शामिल किया गया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा कि WJAI वेब पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने, उनके अधिकारों की रक्षा करने व डिजिटल पत्रकारिता में पेशेवर मानकों को स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मधूप मणि पिक्कू ने संगठनात्मक विस्तार को समय की मांग बताते हुए नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं। चुनाव अधिकारी डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई की सारण जिला इकाई पत्रकारों के हित संरक्षण, प्रशिक्षण, संवाद व एकजुटता के लिए जिले में प्रभावी भूमिका निभाएगी। आमसभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी 2026 को छपरा में एक राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के वेब पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ भाग लेंगे। बैठक के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरभित दत्त सिन्हा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि डब्ल्यूजेएआई सारण जिला इकाई निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के मूल्यों पर मजबूती से कार्य करेगी। इस अवसर पर वेब मीडिया के पत्रकार राम बाबू कुमार सिंह, मनीष कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव, ब्रज बिहारी प्रसाद, जितेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार बंटी, रॉकी सिंह सहित कई वरिष्ठ व युवा पत्रकार मौजूद रहे।








