बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
गौरतलब है कि इससे पहले भी 17 दिसंबर को इसी विवादित भूमि की मापी के लिए गई प्रशासनिक टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। प• चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भूमि मापी के लिए गई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

इस हमले में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। हमलावरों ने लाठी-डंडों से प्रशासनिक टीम पर हमला किया और इस दौरान एक घर में आग भी लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मामला वाद संख्या 109/2025-26 से जुड़ा हुआ है, जिसमें दुबौलिया गांव निवासी मनोज जयसवाल और वंशराज राम के बीच लगभग दो एकड़ भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

इसी विवाद के निपटारे को लेकर एलआरडीसी (भूमि सुधार उप समाहर्ता) के आदेश पर प्रशासनिक टीम को भूमि की मापी के लिए भेजा गया था। हालांकि जैसे ही टीम गांव पहुंची, एक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। इस संबंध मे लौरिया अंचलाधिचारी नीतेश कुमार सेठ ने बताया की हमलावरों ने प्रशासनिक अधिकारियों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया साथ ही वहा स्थित एक झोपडी मे उपद्रवियो ने आग लगा दी । स्थिति बिगड़ते देख टीम को मापी का कार्य अधूरा छोड़कर वापस लौटना पड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी 17 दिसंबर को इसी विवादित भूमि की मापी के लिए गई प्रशासनिक टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस समय स्थिति इतनी गंभीर नहीं हुई थी। बार-बार प्रशासनिक कार्य में बाधा और अब सीधे हमला होने से प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रशासन ने हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल है








