AMIT LEKH

Post: बेतिया नगर निगम में करोड़ों का टेंडर घोटाला उजागर

बेतिया नगर निगम में करोड़ों का टेंडर घोटाला उजागर

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मेयर गरिमा सिकरिया के खुलासा से मचा हड़काम,

6 टेंडर रद्द, तीन ठेकेदारों पर फिर

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया /पश्चिम चंपारण, ( मोहन सिंह)। नगर निगम बेतिया के मेयर श्रीमती गरिमा सिकरिया द्वारा टेंडर में किए गए भारी फर्जीवाड़े की खुलासा के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जाता हैआनंन फानंन में 24 घंटे के अंदर निगम प्रबंधन द्वारा 6 टेंडर को रद्द करते हुए तीन संवेदकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।

प्रेस नोट अमिट लेख 

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम बेतिया में फर्जी बैंक एफडी लगाकर ठेकेदारों के द्वारा करोड़ों का कार्य किया गया है। सूत्रों के अनुसार इन संवेदकों को कुछ राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त है। अब देखना यह है कि इस मामले में कहां तक न्यायोचित कार्रवाई हो पाती है।

Comments are closed.

Recent Post