AMIT LEKH

Post: नेपाल सीमा पर मक्का तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम, 98 बोरी अनाज व पिकअप वाहन जब्त

नेपाल सीमा पर मक्का तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम, 98 बोरी अनाज व पिकअप वाहन जब्त

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से भारत ले जाई जा रही 2940 किलो मक्का पकड़ी गई, तस्करों में हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिमी नवल परासी जिले के सकरदिन्ही अंतर्गत सुस्ता ग्रामीण नगरपालिका–5 स्थित दसगजा क्षेत्र के पास सीमा शुल्क से बचकर नेपाल से भारत में मक्का की तस्करी के प्रयास को सुरक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे नेपाल के सशस्त्र सीमा बल की बी.ओ.पी. बलीनगर एवं पुलिस चौकी रामनगर की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से लगभग 2940 किलोग्राम मक्का की 98 बोरियां बरामद की गईं। जब्त किए गए मक्का की अनुमानित कीमत 2 लाख 94 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या लू 3 चा 3326 को भी कब्जे में ले लिया गया है। सशस्त्र सीमा बल के अनुसार, वाहन और मक्का को मिलाकर जब्ती की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल की 26वीं बटालियन मुख्यालय के सूचना अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बहादुर केशी ने बताया कि जब्त की गई मक्का और वाहन को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए महेशपुर सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और गश्त को और सख्त कर दिया गया है। लगातार बढ़ती तस्करी की घटनाओं को देखते हुए संयुक्त टीमों द्वारा संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post