AMIT LEKH

Post: धूम धाम से मनाया गया थारू दिवस

धूम धाम से मनाया गया थारू दिवस

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल ने फीता काटकर किया

महिलाओं ने किया झमटा नृत्य, पुरुषों ने हल-कुदाल और छातियां डोगां लेकर बिरहनी गाया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। रामनगर के पिपरा दोन के बडगो माई मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया थारू दिवस। थारू दिवस के अवसर पर थारू समुदाय के लोगों ने किया संस्कृतिक प्रोग्राम, महिलाओं ने किया झमटा नृत्य, पुरुषों ने हल-कुदाल और छातियां डोगां लेकर बिरहनी गाया, वही ल़डकियों ने थारू भोजपुरी गानों में ठकरा प्रोग्राम किया।

फोटो : अमिट लेख

कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल ने फीता काटकर किया। वहीं थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष ने दोन वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दोन वासियों को एकजुट रहने की अपील की। थारूओ के इतिहास में पहली बार 8 जनवरी को थारू एकता दिवस मनाया गया जहाँ सभी तापा के लोगों के साथ दोन के 22-23 गाँव के लोग एकत्रित होकर थारू एकजुटता दिखाए । इस कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य था दोन में मूलभूत सुविधाओं की मांग। क्योंकि विगत दिनों ही विधानसभा चुनाव में दोन के दो पंचायतों के 22-23 गाँव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए वोट का बहिष्कार किया था। वहीं बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल ने दोन वासियों के एकजुटता की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि दोन वासियों की मूलभूत सुविधाओं की माँग को सरकार के सामने रखेंगे। मौके पर ब्रजेश गढ़वाल, श्रीकांत पंजियार, रोहित चौधरी, अशोक सुब्बा, बीरेन्द्र थापा, बीरेन्द्र पटवारी, राजेश गढ़वाल, सहित हज़ारो थरूहट के ग्रामिण मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post