बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सूचिका के घर के पंलग के नीचे चे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया तथा सूचिका के पति रमेश पासवान को विधिवत गिरफ्तार किया गया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 07 जनवरी 26 को ई०आर०वी० -112 के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सूचिका के पति सूचिका के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु ई०आर०वी० -112 की टीम सूचिका के बतायेनुसार उनके घर पर पहुँची जहाँ सूचिका द्वारा बताया गया कि उसके पति घर में पलंग के निचे एक देशी कट्टा छुपा कर रखे हुए है। जिसके बाद उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा विधिवत् सूचिका के घर के पंलग के नीचे चे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया तथा सूचिका के पति रमेश पासवान को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी :
01. रमेश पासवान, पिता-स्व० शंकर पासवान, ग्राम-माहनागनी, वार्ड नं0-12, थाना-बेतिया मुफ्फसिल, जिला-प० चम्पारण बेतिया।
बरामदगी :
01. एक देशी कट्टा।








