AMIT LEKH

Post: एसटीएफ ने 5 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने 5 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

5 लाख के  इनामी नक्सली राम बाबू राम पर  40 से अधिक मामले हैं दर्ज

पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है रामबाबू राम

✍️ दिवाकर पाण्डेय,
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजनजी उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार सरकार ने रामबाबू राम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। इस इनामी नक्सली को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़ा ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के दौरान कुख्यात नक्सली रामबाबू राम के साथ साथ संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है। कुख्यात नक्सली रामबाबू राम पश्चिमी जोनल कमेटी का सचिव है। बिहार एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली रामबाबू राम और उसके साथी जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज दोनों नक्सलियों के पकड़े जाने की पुष्टि गुरुवार को की है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सली रामबाबू राम पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है। रामबाबू राम का आपराधिक इतिहास 22 साल से अधिक पुराना है। कुख्यात नक्सली रामबाबू राम ने 2019 में चकरबंधा में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। इस कुख्यात नक्सली के ऊपर अब तक 40 से अधिक केस दर्ज है। गिरफ्तारी के अब इससे पूछताछ होगी। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके संगठन और उससे जुड़े नक्सलियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post