AMIT LEKH

Post: सरस्वती पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण में राजन राज व साक्षी राज की भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

सरस्वती पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण में राजन राज व साक्षी राज की भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 6 स्थित ग्राम नरहनी में मां सरस्वती की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

एकमा, (संवाददाता)। वसंत पंचमी के अवसर पर नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 6 स्थित ग्राम नरहनी में मां सरस्वती की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। वहीं रात्रि में आयोजित भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।

फोटो : संवाददाता

जागरण कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहे गायक राजन राज व साक्षी राज, जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। वहीं लोकगायक रवीन्द्र विहारी व रोहन राज आदि के भजनों की ऐसी श्रृंखला चली कि नरहनी के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और पूरी रात भक्ति रस में झूमते रहे। पूजा व भक्ति जागरण कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्य लगभग 15–20 दिनों से तैयारी में लगातार जुटे थे।

छाया : अमिट लेख

इस आयोजन को सफल बनाने में अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, अशोक महतो, मनोज महतो, रितेश महतो, ददनलाल रजक, विनोद मांझी, देवाशीष महतो, शिवकुमार महतो, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, शैलेश सिंह, शिवनाथ महतो, सुनील महतो, अमरेंद्र सिंह उर्फ भुखल सिंह का सराहनीय योगदान रहा। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सरस्वती पूजा का यह आयोजन पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Leave a Reply

Recent Post