बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
कमलनाथ नगर खीरी पेड़ से सुप्रिया रोड एनएच 727 तक रोड-नाला निर्माण के बाबत निविदा जारी
नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से बदहाल सड़क के पीसीसी रोड और आरसीसी नाला निर्माण को लेकर ई-टेंडर विधि से निविदा जारी
कार्यादेश प्राप्त करने से चार माह के अंदर में निर्धारित मानक गुणवत्ता के अनुसार चयनित संवेदक को पूरा करना होगा योजना का निर्माण कार्य
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में वर्षों से बदहाल किंतु शहर के लिए महत्वपूर्ण संत तेरेसा स्कूल रोड में खीरी पेड़ से कमलनाथ नगर चौक होते हुए सुप्रिया सिनेमा रोड से एनएच–727 तक पीसीसी सड़क निर्माण की निविदा जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस योजना का क्रियान्वयन बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा जारी कर दी गई है। महापौर ने बताया कि उक्त योजना की कुल अनुमानित लागत 1 करोड़ 43 लाख 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है। इस सड़क के निर्माण से न केवल स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के इस व्यस्त इलाके में जाम और जलजमाव की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि शहर के प्रमुख और आंतरिक मार्गों को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ और टिकाऊ बनाया जाए। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत इच्छुक एवं योग्य संवेदक आगामी 1 फरवरी से 8 फरवरी 2026 तक निविदा दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।
निविदा को 8 फरवरी 2026 को अपराह्न 3 बजे तक ई-टेंडरिंग पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त संवेदकों की शंकाओं और तकनीकी बिंदुओं के समाधान के लिए 2 फरवरी 2026 को प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि यह प्री-बिड मीटिंग बुडको के स्थानीय कार्यालय, बाजार समिति परिसर में पानी टंकी के पास आयोजित होगी। उन्होंने अधिक से अधिक योग्य संवेदकों से इस निविदा प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली अपनाई गई है। नगर निगम प्रशासन इस अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्ध और मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है।








