बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
डोहरम नदी के किनारे मुकेश साह के गन्ना करसर के बगल में मानपुर – सहोदरा मुख्य सड़क के दक्षिण की ओर बाघ की मरने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहनसिंह)। मैनाटांड़ के मानपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां विटीआर क्षेत्र में एक बाघ की मरने की खबर है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वीटीआर के मानपुर वन क्षेत्र पुरैनीया गाँव के पश्चिम सरेह में डोहरम नदी के किनारे मुकेश साह के गन्ना करसर के बगल में मानपुर – सहोदरा मुख्य सड़क के दक्षिण की ओर बाघ की मरने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है।

साल की शुरुआत हुआ नहीं की विटीआर से दुःखद खबर आयी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का मुहाना किया और इसकी सूचना अधिकारियों को दिया है।

मानपुर रेंजर ने हिमांशु कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों आने के बाद ही बाघ के मरने के कारणों का पता चल पाएगा।








