बेतिया से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
पुतला दहन कर काले कानून यूजीसी का विरोध किया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
पश्चिम चम्पारण, (अमित तिवारी)। नरकटियागंज मे भाजपा सरकार द्वारा काले कानून यूजीसी को सवर्ण समाज को प्रताड़ित करने का जो सरकार द्वारा कुत्सित प्रयास किया जा रहा है उसका विरोध सवर्ण समाज द्वारा पूरजोर तरीके से किया गया।

इस कानून द्वारा युवाओं के भविष्य को अंधकार मे धकेला जा रहा है। समानता की बात करने वाली यह सरकार असमान कानून को लाकर आपसी मतभेद पैदा कर रही है।
लिहाजा, सवर्ण समाज ने एक बैठक कर देश को जातीय बवंडर में उलझाने और आमजनों को झाँसा दे अपनी सत्ता बरकरार रखने के नीयति वाले पीएम मोदी की तीखी भत्सर्ना करते हुये इस काले कानून को वापस लेने और समान कानून को लाने का बात उठाया।

बाद में बैठक के बाद भारी संख्या में सवर्ण समाज ने यूजीसी जैसे काले कानून पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये पीएम मोदी और अमित शाह की कड़ी शब्दों में निंदा किया।
तत्पश्चात सभा एक विशाल जुलुस में तब्दील हो गया और रोषपूर्ण हुंकार के साथ देश के सबसे कमजोर तबके सवर्ण समाज ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर देश के अमन चैन में दखल देनेवाले ऐसी काली हुकूमत से यूजीसी के इस नये क़ानून को तत्क्षण वापस लेने का मांग किया।

लोगो ने मोदी और अमित शाह के विरोध मे नारे लगाये और काले कानून को वापस लो का नारा लगाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक संजय कुमार उपाध्याय मौजूद रहे। अधिवक्ता दिपक कुमार तिवारी ने कहा कि यह क़ानून हमारे बच्चों के भविष्य के लिये एक काला अध्याय है जिसका हम मरते दम तक विरोध करेंगे।








