AMIT LEKH

Post: सुपौल के अलग-अलग लूट और छिनतई मामले का खुलासा

सुपौल के अलग-अलग लूट और छिनतई मामले का खुलासा

अवैध हथियार, जिंदा कारतूस के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई बाइक, लैपटॉप और नकदी भी बरामद

✍️ जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

सुपौल, (जितेन्द्र कुमार)। एसपी शैशव यादव ने जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर लूट और छिनतई मामले का रविवार को खुलासा किया है। इस मामले में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, लूटी लैपटॉप, नकदी व बाइक के साथ तीन अपराधकर्मियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुपौल समाहरणालय स्थित अपने वेश्म में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गत 7 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे ललितग्राम ओपी क्षेत्र में आशीष कान्त झा अपने ससुराल गोसपुर से मधुबनी जा रहा था। इस क्रम में ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित मधुबनी पंचायत के मिरचैया पुल के आगे अपाचे मोटरसायकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा करीब 27500/- रूपये छीन लिया गया था। इस संबंध में बलुआ बाजार थाना में कांड सं- 30/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुनः उसी दिन समय करीब 20:00 बजे रात्रि में भीमपुर थाना क्षेत्र में सुरसर नदी के समीप एनएच-57 पर सुमन कुमार शर्मा से एक मोटरसायकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लैपटॉप, पर्स आदि छिन लिया गया। इस संदर्भ में भीमपुर थाना में कांड सं-41/ 2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी के जिला में पदस्थापन पश्चात ही छीनतई की दोनों घटनाओं की गंभीरता से लेकर उक्त दोनों घटनाओं के उद्भेदन के त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में विभिन्न स्थान पर छापामारी कर सर्वप्रथम श्रीपुर गांव निवासी एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इनके द्वारा टीम को इस घटना में नया सूत्र प्राप्त हुआ है। टीम द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर वार्ड संख्या दो के निवासी श्रवण उर्फ रिषम झा एवं प्रतापगंज थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड संख्या दो के निवासी विजय कुमार मंडल पिता सत्यनारायण मंडल को एक पिस्टल, एक कारतूस, लूटे हुये 24500/- रूपये, छीनी हुयी डेल कम्पनी के एक लैपटॉप, छीनी हुयी एक मोबाईल एवं एक अपाची मोटरसायकिल सहित हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधकर्मियों ने संलिप्ता स्वीकार की है। जब्त बाइक की पहचान वादी द्वारा भी की गई। बरामद अवैध हथियार के संबंध में विधिवत कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं निरूद्ध किए गए विधि – विरूद्ध बालक के संदर्भ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post