AMIT LEKH

Post: बाइक की ठोकर से वृद्ध साईकिल सवार की मौत

बाइक की ठोकर से वृद्ध साईकिल सवार की मौत

सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग के कटैया के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया

जख्मी साइकिल सवार 73 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई

✍️ जिला प्रतिनिधि
– अमिट लेख

सुपौल, (जितेन्द्र)। एनएच 327 ई सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग के कटैया के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जख्मी साइकिल सवार 73 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी अनुसार मृतक की पिपरा थाना अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निवासी 73 वर्षीय नियामत साफी के रूप में पहचान हुई है। मृतक के बेटे मोहम्मद मंसूर आलम ने बताया कि उनकी मां का तबीयत खराब था। जिसके लिए उनके पिता घर से कटैया माहे सेंट्रल बैंक में जमा रुपए की निकासी के लिए निकले थे। उन्होंने बताया की पिता घर से साइकिल पर सवार होकर कटैया माहे सेंट्रल बैंक रुपए निकालने के लिए निकले थे। लेकिन एन एच 327 ई सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग के कटैया माहे के समीप ही सुपौल के तरफ से आ रहे एक बाइक पर तीन युवक सवार तेज रफ्तार में होने की वजह से साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिस दौरान साइकिल से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। खून से लथपथ घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा पिपरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। और इस बातों की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर घरवालों को दी गई। जबकि बाइक पर सवार तीनों युवक घटना के बाद भी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पिपरा स्वास्थ्य केंद्र में जख़्मी बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार के बाद वहां के चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल मैं तैनात चिकित्सक डॉ बीएन भारती ने सिटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर जख्मी बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से दरभंगा डीएमसीएच जाने के रास्ते में जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वही जख्मी व्यक्ति के मौत होने की जानकारी पिपरा थाना अध्यक्ष को दी गई। पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कागजी प्रक्रिया के बाद शब परिजन को सौंप दिया जाएगा। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बाइक को जप्त कर लिया गया है साथ ही बाइक किसके नाम पर है इसके बारे में पता किया जा रहा है।

Recent Post