AMIT LEKH

Post: सगी माँ का नाजायज सम्बन्ध बना बच्ची की मौत का कारण

सगी माँ का नाजायज सम्बन्ध बना बच्ची की मौत का कारण

एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले माह मक्के के खेत से बरामद 8वर्षीय बच्ची की मौत का रहस्य खोला

देवर के संग माँ को मृतिका ने देख लिया था नाजायज सबंध बनाते

राज खुलने के भय से माँ ने देवर के सहयोग से कर दी सगी बच्ची की हत्या

हत्यारन माँ और उसके आशिक़ देवर को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

✍️ प्रतिनिधि
– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रविवार को बताया कि पिछले 21 अप्रैल को बनेलीपट्टी वार्ड 4 में एक 8 वर्षीय बच्ची की लाश मक्के के खेत में बरामद हुई थी। इसको लेकर वीरपुर थाना कांड संख्या 139 / 23 दर्ज की गई थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुपौल के द्वारा इनके नेतृत्व में एक एसआई टीम का गठन किया गया था। जिसमे इनके साथ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष वीरपुर दीनानाथ मंडल, पुअनि वीरपुर संतोष कुमार निराला, दीपक कुमार, टेक्निकल सेल मंगलेश कुमार एवं सिपाही टेक्निकल सेल मोनू कुमार शामिल थे। पुलिस टीम के द्वारा काफी सक्रियता के साथ मैनुअल एवं वैज्ञानिक तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया। जिसमें पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुआ है। कांड के उद्भेदन से यह बात सामने आई कि मृतिका की मां सुरती देवी एवं उसके अविवाहित चाचा मिथिलेश कुमार के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। घटना से एक दिन पहले दोनों को बच्ची के द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया गया था। इसके बाद मृतिका की मां एवं उसके चाचा को इस बात का डर बना हुआ था, कि, कहीं बच्ची के द्वारा इस बात का खुलासा लोगों के बीच ना कर दिया जाए। इसको लेकर अगले दिन ही दोनों ने मिलकर बच्ची को जूट की रस्सी से गला दबाकर हत्या करके शव को घर से कुछ ही दूरी पर मक्का के खेत में फेंक दिया। इस जुर्म को दोनों अभियुक्त के द्वारा पंचायत के अन्य लोगों के समक्ष भी स्वीकार भी किया गया है। दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कलयुगी चंडाल बनी ऐसी माँ से पूरा वीरपुर शर्मसार हुआ है, लोग इस नृशन्स हत्या से हतप्रभ हैं।

Comments are closed.

Recent Post