गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 45वीं वाहिनी ने नकाबन्दी कर कारोबारी को पकड़ा
बरामद कपड़ा और कारोबारी को सीमा शुल्क विभाग भीम नगर के हवाले किया
✍️ संवाद सहयोगी
– अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी फ़तेहपुर के नाका दल ने नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़ो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, आलोक कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 204/1 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामानो की तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। स.उप-निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी बिरेंद्र सिंह एवं 02 कार्मिकों का विशेष नाका दल, निर्धारित क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ छुपकर तैनात हो गया। कुछ समय उपरांत नाका दल को एक मोटरसाइकल सवार भारत से नेपाल की तरफ जाता दिखा। पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने मोटरसाइकल सवार को रोका और पूछताछ की। साथ ही मोटर साइकिल पर रखे समान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान विभिन्न प्रकार के 142 नग कपड़े तथा 57 जोड़ी चप्पल पाये गये। जिन्हे नाका दल द्वारा जब्त किया गया | हिरासत में लिये गये व्यक्ति की पहचान शिव कुमार साह, उम्र-24 वर्ष, ग्राम- चिकनीपट्टी, राघोपुर, सुपौल, बिहार के रूप में की गयी । उचित कागज़ी कार्यवाही करने के उपरांत जब्त सामान, मोटर साइकल एवं हिरासत में लिये गये व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग, भीमनगर, बिहार को सुपुर्द किया गया।