



चकिया पुलिस अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार बदमाश समेत तीन पुलिसकर्मी घायल दो दर्जन राउंड चली गोलियां
✍️ रामबालक राम/दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिले के चकिया- मधुबन पथ में बारागोविंद के पास पुलिस व बदमाशों के बीच सोमवार की देर शाम हुई मुठभेड़ में चार बदमाश जख्मी हो गए। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल,दो देशी कट्टा,10 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है।
घटना की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र जयंतकांत, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बदमाशों को इलाज के लिए तत्काल चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचवाया। वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेहतर संस्थान भेजा जा रहा है। बताया गया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चकिया आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड के आरोपित बदमाश जिले से बाहर भागने के फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकिया पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निकली।
रास्ते में बारागोविंद के पास बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। बदमाशों की ओर से करीब बीस राउंड गोली चलाई गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें चार बदमाश जख्मी हो गए। घायल बदमाशों में वैशाली जिला के जंदाहा निवासी जनार्दन झा के पुत्र सनी झा, मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज फुलवरिया निवासी गुलामुद्दीन अंसारी का पुत्र तौकीर, पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो थानाक्षेत्र के कृष्णा तिवारी का पुत्र राजन तिवारी व हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मनोज मिश्रा का पुत्र नितेश मिश्रा शामिल हैं, वही बदमाशों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया गए हैं
मुठभेड़ के दौरान कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं उनमें जमादार हरेश शर्मा, मोहम्मद असलम, जवान कुणाल किशोर व अन्य शामिल हैं।मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बताया की तत्काल जख्मी बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है, उनके पास से मिले हथियार व कारतूस की गिनती चल रही है।वहीं, जख्मी पुलिसकर्मियों का भी इलाज कराया जा रहा है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल औऱ दो देसी कट्टा व मैगजीन के अलावा कारतूस जब्त किया गया है। फायरिंग के बारे में पुलिस सूत्रों की मानें तो अपराधियों द्वारा डेढ़ दर्जन राउंड पुलिस पर गोलियां बरसायी गयी। वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में 10 राउंड गोली चलाई गई।