



विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालिका रोशनी को मिले भावी माता पिता
रोशनी के भावी पिता लैब तकनिशियन तो माता हैं शिक्षिका, भावी परिजनो को चार साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद रोशनी
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। शहर के बरियारपुर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालिका रोशनी (काल्पनिक नाम) की परवरिश अब गुंटूर आन्ध्र प्रदेश में होगी। छ: माह की रोशनी को गुंटूर के एक दम्पत्ति ने गोद लिया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अपने हाथों से बालिका को उसके भावी दत्तक ग्रहण माता-पिता को सौंपा। मौके पर उन्होंने बालिका के सुखद उज्जवल व बेहतर जीवन यापन की कामना करते हुए उसके भावी माता पिता का प्रशंसा किया। उल्लेखनीय है कि बालिका को गोद लेने वाले पिता एक लैब टेक्नीशियन हैं, जबकि माता एक शिक्षिका है। माता-पिता बालिका को प्राप्त कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में कारा वेबसाइट पर दत्तक ग्रहण हेतु रजिस्ट्रेशन कराया था। चार साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद उनका नम्बर आया है। संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार इस समय दत्तक ग्रहण संस्थान में 0-06 आयु वर्ष के ग्यारह बालक व बालिकाएं आवासित है। मौके पर ममता झा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्याम कुमार समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, अल्का कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।