



अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा शिविर लगाया गया गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की गई परीक्षण
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल के अस्पताल त्रिवेणीगंज में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा शिविर का जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने बारीकी से नाश्ता एवं एक्सपायरी दवाई का जांच किया।
एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एवं सुपौल जिले से आए डीo आईo ओo अजय कुमार झा ने भी शिविर का जांच किया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण। इस कार्यक्रम में त्रिवेणीगंज क्षेत्र से आयी गर्भवती महिलाओं का डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक मंजीता जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, एचआईवी, हाइट, वजन, हेपेटाइटिस, एफएचएस, आदि की जांच की गई। एवं साथ ही गर्भवती महिला को कैल्शियम आयरन ओ आर एस दवाई का भी वितरण किया गया। साथ ही नाश्ता में सेब,केला, बिस्कुट आदि का गर्भवती महिलाओं के बीच वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ मैनेजर अदिव मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में 317 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं जरूरतमंद दवाई का वितरण भी किया गया। वही त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के APCH कोरिया पट्टी में 115 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और यह भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा शिविर लगाया जाता है। मौके पर डॉक्टर मंजीता जयसवाल, डॉक्टर कृतिका किरण, सुमन कुमारी, शिव शंकर आशुतोष, परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद लेखापाल आशीष कुमार अस्पताल प्रबंधक नीरज चौधरी एएनएम मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, कोमल कुमारी, रेखा कुमारी, रागिनी कुमारी, अस्मिता भारती, जीएनएम सुप्रिया, मोनिका, टेक्नीशियन अजय, नयार आलम जय नाथ शर्मा सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।